स्वच्छत सर्वेक्षण 2023 एव CM जन सेवा शिविरों की CMO लगातार कर रहे मॉनिटरिंग…

स्वच्छत सर्वेक्षण 2023 एव CM जन सेवा शिविरों की CMO लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

संवाददाता इदरीश विरानी

आम जन को लाभ दिलवाने निरन्तर प्रयासरत नजर आ रही परिषद टीम

भैंसदेही;- शासन आदेश के परिपालन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद भैंसदेही में सोमवार को मुख्यनगर पालिका अधिकारी सावरे द्वरा परिषद की पूरी टीम के साथ मिलकर मुख्य मार्गो से ठोस अपशिष्ठ मटेरियल हटाया गया एवं चलानी कार्यवाही की। नगर परिषद सीएमओ आत्माराम सांवरे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 मार्च 2023 को लोक अदालत एवं 15 मार्च 2023 को राजस्व सभापति सुजु सिंह ठाकुर एवं सीएमओ सांवरे के मार्गदर्शन में कर्मचारियों की टीम बनाकर प्रचार प्रसार कर नेशनल लोक अदालत एवं डोर टू डोर जाकर 1लाख 15 हजार सेवाकर संपत्ति कर एवं 65 हजार जलकर वसूली की गई है। एव सतत अभियान जारी है। साथ ही श्री सावरे परिषद क्षेत्र की जनता से अपील की है की परिषद कर्मचारियों को वसूली अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर नगर परिषद की दंड प्रक्रिया से बचें।

शिविर के पहले दिन 11 एवं दूसरे दिन आए 09 आवेदन
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 का मुख्यालय के नगर क्षेत्र में सोमवार को दूसरा दिन था। जिसमें सुबह से शाम तक कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि परिषद क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने एवं सुविधाओं का लाभ देने के लिए यह शिविर लगाए गए हैं।विभागीय जानकारी में सामने आया कि शिविर के पहले दिन एवं दूसरे दिन जो आवेदन आए हैं वह आवेदन 15 विभागों के 67 योजनाओं से अलग है। दोनों दिन के शिविर में केवल एक आवेदन ही ऐसा था। जो मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 में दी जा रही सेवाओं में सम्मिलित था। जिसका निराकरण समय सीमा में कर दिया गया एवं एक अन्य आवेदन जो स्वच्छता से संबंधित था। उसका भी निराकरण कर दिया गया है। बाकी बचे आवेदनों का निराकरण होना बाकी है जिस के निराकरण के लिए हमारे नगर परिषद की टीम निरंतर प्रयासरत है। खास बात यह है कि शिविरों में अधिकतर आवेदन वृद्धा पेंशन एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए ही आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिन आवेदनों के आधार पर पात्र अपात्र की पुष्टि कर उन्हें भी योजना में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!