महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मनाया गया अपने बच्चों के साथ मदर्स डे,,,

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश भोपाल से साहिल की रिपोर्ट
MN 8878420082

महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मनाया गया अपने बच्चों के साथ मदर्स डे

महिला थाने में हुआ मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन

महिला पुलिसकर्मियो का ममता का चेहरा आया सामने, हुआ मदर्स डे का आगाज

महिला पुलिस कर्मियों के अत्यधिक कार्य तथा तनावयुक्त जीवन मे कुछ छण स्नेह व सद्भाव के विकसित करने के लिए भोपाल पुलिस कमिशनरेट द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के लिए महिला थाना पांगण मे मदर्स डे सेलिब्रेशन किया गया।

इसके उपलक्ष्य में महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा नृत्य और गीत की प्रस्तुती की गई तथा अपना टेलेंट शो किया गया। इसी के साथ साथ महिला कर्मियो के लिये कुछ खेल-कूद गतिविधियां भी आयोजित की गई, जिसमें चेयर रेस व अन्य फन गेम्स रखे गये थे। महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुई।

बच्चों के मनोरंजन हेतु जम्पिंग जैक, झूले इत्यादि भी लगाए गये थे। कार्यक्रम में चेयर रेस व अन्य गेम्स भी हुए। एक्सिस बैंक द्वारा “फ़ाईनेंसीयल लिट्रेसी फ़ॉर वोमेन वर्कर्स” पर एक महिलाओं के वित्तीय अधिकारों व वित्तीय प्रबंधन पर लेक्चर भी दिया गया।

कार्यक्रम के उपरांत डीसीपी ट्रेफिक श्रीमती मृगाखी डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, जिन्होनें प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती ऋचा चौबे द्वारा संचालित किया गया।

कार्यक्रम मे डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर, एससीपी हेडक्वार्टर श्रीमती स्वाति मुराव भी उपस्थित रहे। श्रीमती ऋचा चौबे एवं श्रीमती स्वाति मुराव द्वारा समस्त कार्यक्रम मे कर्मचारियों के साथ भाग लिया गया और कर्मचारियो का उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस मे काम करने वाली महिलाओं के अभिप्रेरण तथा मोटीवेशन के लिए ये अनूठा प्रयोग है, जिसकी सराहना सभी पुलिस कर्मचारियो द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!