पलामू के मनातू मे मंगलवार को ग्राम पंचायत चक में केसीसी ऋण माफी योजना यांतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सहायक तकनीकी प्रबन्धक- प्रकाश रंजन सिंह, किसान मित्र – उमेश मोची, सीएससी संचालक – आनंद कुमार, पंचायत के सैकड़ों किसान उपस्थित हुवे, केसीसी ऋण माफी से संबंधित किसानों को जानकारी प्रदान की गई और नजदीकी सीएससी सेंटर से ईकेवाईसी करवाने हेतु बल दिया गया जिससे किसानों को अधिकतम 50000₹ ऋण माफी किया जाएगा।