Riport By-इरफान मंसूरी
प्रकरण 01. थाना कुण्डीपुरा क्षेत्र में दिनांक 07-05-2023 के करीबन 01.20 बजे दोपहर फरियादी नीलम विश्वकर्मा पति अशोक विश्वकर्मा उम्र 44 साल निवासी माता मंदिर के पास अपने पति के साथ स्कूटी से ग्राम सारना शादी कार्यक्रम में जा रहे थे जो सारना बायपास पर पीछे से बिना नंबर की स्पेलेडर मोटर साइकल में सवार दो अज्ञात लड़कों के द्वारा चलती गाडी से स्कूटी पर सवार महिला / प्राथिया का सोने का हार छीन कर भाग गये ।
प्रकरण 02. थाना कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 08-05-2023 को करीब 12.45 बजे पाण्डेय नर्सिंग होम के सामने छिन्दवाडा प्रार्थिया श्रीमति शोभा जैन पति सत्यप्रकाश जैन उम्र 50 वर्ष निवासी मराठी स्कूल के पास बरारीपुरा अपने घर से पैदल इतवारी बाजार बैक कार्य हेतु पैदल बैंक जा रही थी तभी पाण्डेय नर्सिंग होम के सामने एक बिना नंबर की मोटर साइकल सवार दो लडको ने गले से सोने की चैन, पैडल सहित छीनकर भाग गये । अपराध विवरण :-
उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुण्डीपुरा में अप.क्र. 303/23 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली में दिनांक 09-05-2023 को अप.क्र. 268 / 23 धारा 392 भादवि अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध पृथक पृथक पंजीबद्ध विवेचना दौरान की गयी कार्यवाही :-
कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री विनायक वर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उईके के द्वारा दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफतारी एवं लूटी गई संम्पत्ति की बरामदगी हेतु श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका पाण्डे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुमेर सिंह जगेत एवं थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उनि महेन्द्र भगत, थाने की टीम व तकनीकी टीम को तत्काल अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
थाना कुण्डीपुरा, थाना कोतवाली क्षेत्र में घटित लूट की घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस टीम द्वारा सक्रियता तत्परता व अन्य तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र के सहयोग से निरंतर तलाश की गई कड़ी मेहनत के परिणाम स्परूप सर्वप्रथम सोने का हार एवं सोने की चैन छीनकर / लूट कर ले जाने वाले आरोपी पंकज कडवे, हरसू उर्फ हर्षवर्धन धूर्वे एवं करन रैकवार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया इन तीनों संदेही / आरोपियों से पूछताछ पर दोनो ही अपराधों को घटित करना स्वीकार करने के आधार पर घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साइकल (बिना नंबर की स्पेलेडर एवं TVS राईडर) एवं लूटा गया माल (सोने की चैन एवं सोने का हार बरामद किया गया।
संकलित साक्ष्यों एवं अनुसंधान के दौरान हुई पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि बैतूल से दो मोटर साईकल से छिंदवाडा आकर दोनो ही घटनाओं में एक मोटर साइकल से रैकी कर दूसरी मोटर साइकल से पीछा कर प्राथियों से सोने का हार एवं सोने की चैन पैडल सहित लूट कर भाग गये थे ।