उप निरीक्षकों को दी जा रही “कर्मयोगी स्मार्ट पुलिसिंग” की ट्रेनिंग…

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082

उप निरीक्षकों को दी जा रही “कर्मयोगी स्मार्ट पुलिसिंग” की ट्रेनिंग

सायबर अपराध, NDA प्रोफाईल, एविडेंस कलेक्सन, नेफिस व CCTNS के संबंध मे दी गई विस्तृत जानकारी

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट मे “कर्मयोगी स्मार्ट पुलिस” ट्रेनिंग लगातार संचालित की जा रही है। इसके तीसरे दिवस मे सम्पूर्ण दिवस टेक्निकल अपराधों की विवेचना तथा सायबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण मे मुख्यतः डीसीपी क्राइम श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी द्वारा सायबर क्राइम के बदलते परिवेश तथा तथा क्राइम ट्रेंड्स पर विस्तृत चर्चा की गई तथा बताया गया कि किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय अपराधों की स्थिति है और किस तरह से सायबर अपराध और डिजिटल सेक्युरिटी मे परिवर्तन आया है। इसके बाद एडिशनल डीसीपी क्राइम तथा सायबर क्राइम श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा भोपाल मे विगत 3-4 वर्षों मे हुए सायबर क्राइम पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सायबर सेल द्वारा प्राप्त किये गये नवीन उपकरणों तथा साफ्टवेयर से किस तरह से सोशल मीडिया के अपराधों का डिटेक्शन किया जा रहा है इस पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले उप निरीक्षकों के प्रश्नो के उत्तर दिये।

कार्यक्रम में टेक्निकल प्रशिक्षण के दौरान DNA टेक्नोलाजी के बारे मे और एविडेंस कलेक्सन के सम्बंध मे RFSL भोपाल के साईंटिस्ट डॉ0 ए के सिंह द्वारा डीएनए प्रोफाइलिंग तथा DNA से जुड़े हुए एविडेंस कलेक्सन पर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं एसीपी श्रीमती अनिता कदम द्वारा नेफिस साफ्टवेयर तथा इसके उपयोग के बारे मे जानकारी दी गईं।

SCRB से आये हुए प्रशिक्षण दल द्वारा CCTNS के विस्तृत उपयोग तथा उसकी उपयोगिता के सम्बंध मे उप निरीक्षको को जानकारी दी गई तथा किस तरह से CCTNS का उपयोग आगामी पुलिस के नवीन कार्य प्रणाली मे महत्वपूर्ण योगदान देगा इस बारे मे चर्चा की गई। सम्पूर्ण प्रशिक्षण स्मार्ट पुलिसिंग के अंतर्गत था, जिसमें T- अक्षर टेक्निकल और ट्रेंड के लिये, जिसके बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट पुलिसिंग ट्रेनिंग के अन्तर्गत 16, 17 व 18 तारीख को प्रशिक्षण दिया गया। इसका समापन दिनांक 19/05/23 को पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के सम्बोधन उपरांत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!