आरसीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने की नयें कोल इंडिया चेयरमैन से भेंट,,,

आरसीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने की नयें कोल इंडिया चेयरमैन से भेंट

मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता।

बोकारो जारंगडीह ( झारखंड ) आज 18 मई 2023 को इंटक से संबंधित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल बेरमो कोयलांचल प्रभारी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कोल इंडिया के नए चेयरमैन से भेंट की प्रतिनिधि मंडल में ट्रेड यूनियन के कुल 7 सदस्य शामिल थे।
सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची स्थित सीएमडी कार्यालय कक्ष में नए कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद से राकोमसं प्रतिनिधिमंडल ने बीतें बुधवार भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तथा सीएमडी से कोल इंडिया में सीसीएल की महत्ता पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर यूनियन नेता वरुण कुमार सिंह ने क्षेत्र में पेयजल संकट समाधान को लेकर नए चेयरमैन से कथारा गायत्री कॉलोनी के समक्ष स्थित झारखंड सरकार के फिल्टर प्लांट में सुचारू जल आपूर्ति को लेकर विद्युत कनेक्शन देने का आग्रह किया चेयरमैन इस संबंध में स्थानीय क्षेत्राधिकारी से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया मौके पर सिंह ने चेयरमैन को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीयकरण के बाद पहली बार कप ऐसा हुआ है कि कोल इंडिया स्तर पर सीसीएल ने कोयले उत्पादन पर नया कीर्तिमान स्थापित किया यह केवल आपके कुशल प्रबंधकीय नेतृत्व के कारण संभव हो सका सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं सहित मजदूरों की विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में बढ़ोतरी का चेयरमैन से आग्रह करते हुए कहा कि कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना को दो नया हांलपेक मशीन देना कारगर साबित हुआ है जबकि आगामी 22 मई को शावेल मशीन सर्वे ऑफ हो रहा है इसके बदले उन्होंने नई मशीन देने का आग्रह किया चेयरमैन ने मशीनों की उपयोगिता पूरा करने को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक से आश्वासन देने की बात कही उन्होंने कोलियरी विस्तार को लेकर चेयरमैन को अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया ताकि कोयला उत्पादन वृद्धि स्तर को बनाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में वरुण कुमार सिंह के अलावा देवतानंद दुबे , अशोक ओझा,योगेंद्र सोनार, देव कुमार और संजय प्रसाद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!