मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्रामों में शिविर आयोजित।
शिविर में 38 आवेदन प्राप्त किए गए।
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/बाहुल्य आदिवासी आंचल भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत दामजीपुरा में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे 38 आवेदन प्राप्त जिसमें
जातिप्रमाण पत्र – 01 आपसी बटवारा- 02
जन्म प्रमाण पत्र- 29 ड्रायविंग लायसेंस – 06 कुल 38 आवेदन प्राप्त किए गए।
अभियान के दौरान पंचायतों को खसरा-किश्तबंदी की प्रतिलिपियां प्रदान की गई। आंगनबाडिय़ों में बच्चों की ऊंचाई एवं वजन का माप लिया गया। साथ ही नामांतरण, बंटवारा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,ड्राइवर लाईशंस के आवेदन पत्र लिए गए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड कराया गया।
नोडल अधिकारी सूरत लाल अखंडे द्वारा बताया गया अगले शिविर 20 मई को डूलारिया 22 मई को झिरना बटकी 23मई को महतपुर जावरा 24 को कामोद सहित अन्य ग्रामों में शिविर आयोजित किए जाएंगे
नोडल अधिकारी सूरज लाल अखंडे साक्षी आर्य सहायक नोडल अधिकारी,सरपंच सुमन चौहान,जनपद सदस्य संतोष चौहान, सूरजलाल सलामें शिक्षक नवल किशोर बारस्कर शिक्षक हेमराज घोरसे सचिव ग्राम पंचायत दामजीपुरा संध्या आर्य, गीता भास्कर, सुमित्रा यूवने, भागवती तोमर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र अलकेश धुर्वे उपस्थित रहे।