शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में कार्यक्रम के आयोजक सहायक प्राध्यापक श्री शंकर सातंकर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई l कार्यक्रम के संचालक अतिथि विद्वान डॉ संगीता पाल द्वारा पॉलिथीन मुक्त परिसर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया l महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ,अतिथि विद्वान एवं छात्र छात्राओं द्वारा पॉलीथिन से होने वाले नुकसान व उस नुकसान से होने वाले बचाव के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं इसके ऊपर विस्तृत चर्चा की गई । पश्चिमी वन मंडल से पधारे श्री पाल द्वारा पर्यावरण जागरूकता की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।