अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 101 वां आयोजन सम्पन्न

अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 101 वां आयोजन सम्पन्न

अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आयोजित 101 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनो मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व समाज सेवी एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने पत्रिका का विमोचन कर भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया इस पत्रिका मे धौलपुर , मुरैना, ग्वालियर, चंबल संभाग, के साथ साथ पूरे देश के अलग अलग शहरों के युवक युवतियों के पंजीयन हुए इस कार्यक्रम मे अलग अलग शहरों से अन्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो को भी कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरण ने जानकारी देते हुए यह संस्था का लगातार 101 वां कार्यक्रम है इससे पूर्व मे संस्था द्वारा विशाल 5 दिवसीय कार्यक्रम भी बड़े विशाल रूप से सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नीलम शाह ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम मे सामाजिक प्रतियोगिताएं व संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए राष्ट्रीय महामंत्री बबिता अग्रवाल ने बताया की यह संस्था हर माह देश के अलग अलग शहर व राज्यों मे युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करती है जिससे की वैशय अग्रवाल बंधु ज्यादा से ज्यादा संख्या मे एक दूसरे से जुड़े व अग्रवाल समाज को एक मजबूती प्रधान हो व उन्होंने बताया की अगले माह 16जून को पूरे भारत देश से लगबग 200 लोग गुवाहटी मे माँ कामख्या को चुनरी चढ़ाने जाएंगे व एक दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का भी आयोजन होगा प्रदेश संगठन मंत्री धौलपुर के पियूष मित्तल ने जानकरी देते हुए बताया की इस संस्था की लक्ष्य केवल ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना है जिससे देश के सभी अग्रवैश्य बंधु एक हो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरण ने नि:शुल्क महासदसय्ता अभियान चलाया है जिससे देश के 20 करोड़ अग्रवैश्य बंधु एक हो ओर अग्रवाल समाज को संकल्प लेकर एकजुट होने पर मजबूती प्रधान हो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की आप इस संस्था की सदस्य्ता बिल्कुल नि:शुल्क हमे अपना एक आईडी कार्ड ओर अपने परिवारिक परिचय के साथ पर व्हाट्सप्प के माध्यम से भी सदस्य्ता ले सकते है कार्यक्रम मे , ज्योती अग्रवाल, मिनाक्षी गोयल, साधना गोयल, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, अरुण बंसल, अंकित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, व धौलपुर से कपिल अग्रवाल, हनी अग्रवाल, चिंटू बंसल, विवेक मित्तल, सोमेन्द्र मंगल, अवदेश सिंघल, रवी गोयल (दौपुरा वाले) व काफी संख्या मे अग्रबंधु व समाज सेवी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!