स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल छिंदवाड़ा से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
आज 26 मई 2023 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा द्वारा छिंदवाड़ा जिले की अपराध समीक्षा बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष में ली गई जिसमें डीआईजी छिंदवाड़ा श्री सचिन अतुलकर ,पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा एवं जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।
👉🏻 समीक्षा बैठक में एडीजी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए की सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाली शिकायतें ,सीएम जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही हो ।
👉🏻इसके साथ ही माफियाओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जावे ।
👉🏻 लंबित शिकायतों का निकाल शीघ्र किया जावे आपके पास जो भी फरियादी आता है सभी की फरियाद सहानुभूति पूर्वक सुनी जावे ।
👉🏻जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाए ।
शाम को पैदल पेट्रोलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे ।
👉🏻एक्सीडेंट डाटा की समीक्षा कर ऐसे नए पॉइंट चिन्हित किए जावे जहां एक्सीडेंट की संभावना हे एवं उन पर सुधार किया जावे ।
👉🏻जिले की अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ जबलपुर जोन के संपूर्ण जिलों के साथ छिंदवाड़ा की तुलनात्मक समीक्षा की जाकर एडीजी द्वारा बताया गया कि अन्य जिलों की तुलना में आपके यहां किन अपराधों पर विशेष ध्यान देना है एवं किन पर आप अच्छा कार्य कर रहे हैं ।
समीक्षा बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा श्री सचिन अतुलकर द्वारा पुलिस अनुसंधान में एवं अपराधों की रोकथाम में किस प्रकार नवीन तकनीकी का उपयोग किया जाना है एवं किस तकनीकी का क्या लाभ है तथा उक्त तकनीकी से आपका रिएक्शन समय कैसे कम हो सकता है । वीडियो विजुअल के द्वारा इसकी जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा विगत दिनों में प्राप्त की गई सफलताओं से अवगत कराया गया एवं लंबित अपराधों पर की जा रही कार्यवाही के बारे में बताया गया ।