बिटिया कु गायत्री साहू का सलेक्शन हुवा है , लिखित परीक्षा परिणाम – ब्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर ) परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम 11/05 2023 को जारी हुवा – – गुरूओं व माता पिता का आशीर्वाद बताया*
रायपुर / छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने 11 मई 2023 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोग के विज्ञापन क्रमांक 29/2022 /परीक्षा/दिनाँक 08/12/2022 प्रकाशन की तिथि 14/12/2022 शुद्धि पत्र क्रमांक 18/2022 / परीक्षा/दिनाँक 09/12/2022 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 01/2023 /परीक्षा /दिनाँक 08/05/2023 के अन्तर्गत ब्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश – स्तर ) परीक्षा 2022 के कुल 48 पद विज्ञापित किये गये थे ।
ब्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश – स्तर ) परीक्षा 2022 का आयोजन राज्य के बिलासपुर ,दुर्ग एवं रायपुर जिला मुख्यालयों के निर्धारित कुल 60 परीक्षा केंद्र पर 26 फरवरी 2023 को किया गया
जिसमे रायपुर के कु गायत्री साहू रोल नम्बर 2229125627 का भी चयन हुवा हैं
कु गायत्री साहू का चयन होने पर गायत्री साहू ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ गुरूजनों एवं माता – पिता के आशीर्वाद बताया
गायत्री साहू अपने इस चयन को एक चुनौती के रुप मे देख रहे हैं , न्यायाधीश बनकर ईमानदारी से कार्य कर आगे और पदोन्नति प्राप्त कर न्याय के उच्च पद तक जाकर देश एवँ समाज मे अपना स्थान बनाने के लिये कार्य करूँगी।
मेरे माता जीवन बीमा सलाहकार हैं , और पिता जीवन बीमा सेक्टर में 23 वर्षों से जुड़े हुये , वर्तमान में जीवन बीमा सेक्टर में मुख्य एजेंसी पार्टनर के रूप में सेवा देते हुये 10 वी पास युवक – युवती , स्त्री – पुरुषों को जीवन बीमा के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार बनाने एवँ लोगो को जीवन बीमा पॉलिसी बेचते है , साथ साथ कांग्रेस पार्टी में जुड़े होने के कारण उनके पास प्रदेश प्रवक्ता , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी OBC के जिम्मेदारी भी हैं