नीलाम्बर पीतांबर पुर पाँकी से प्रेम कुमार का रिपोर्ट
कोनवाई पंचायत अंतर्गत आंधी में उजड़ा गरीब का आशियाना…..
पांकी,{पलामू}:- पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत अंतर्गत ग्राम हरिलावा टोला निवासी शुशील सिंह ,पिता राजेंद्र सिंह का आँधी तुफान से मकान बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुई हैं।जानकारी के अनुसार घर का एलवेस्टर तेज आंधी तूफान में उड़ गया, जिसे लोगों के बीच रहने की समस्या उत्पन्न हो गई। एलबेस्टर उड़ने से किसी के हताहत होने को सूचना नहीं है,परंतु घर में रखा धान, गेहूं, चावल सहित घरेलू उपयोग की अन्य चीजें भीग गई। इसमें हजारों रुपये का नुकसान होने की बात बताई जा रही है। इसके अलावा गरीब परिवार वालों को रहने के लिये परेशानी उत्पन्न हो गई।साथ ही साथ शुशिल पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी तरह से जीवन यापन करके व क्षेत्र में जल रहे समूह से लोन लेकर घर को बनाए थे।लेकिन इस आपातकालीन आधी तुफान की वजह से सारा घर उजड़ गया।खाने पिने के समाग्री के साथ-साथ घर सहित लाखो रुपये का नुकसान हुआ है।मै अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि किसी तरह हमे सहयोग किया जाय ताकी हम घर परिवार के साथ सही से जीवन यापन कर सके।