नीलांबर पितांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट
युवा तुर्क बहुजन समाज के गौरव भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के पलामू आगमन पर संविधान बचाओ मोर्चा भव्य स्वागत करेगा: शत्रुघ्न कुमार शत्रु
———————————
27 मई 2023,मेदिनीनगर
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष सह संविधान बचाओ मोर्चा पलामू के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल बहुजन समाज के गौरव युवा तुर्क,भीम आर्मी के संस्थापक सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड०चन्द्रशेखर आजाद रावण के पलामू प्रमंडल की धरती पर आगमन के अवसर पर संविधान बचाओ मोर्चा के द्वारा बुके देकर भव्य स्वागत किया जाएगा।इस अवसर पर मांग पत्र सौप कर पलामू जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा झारखण्डी महापुरुषों की भीषण उपेक्षा व चौक-चौराहों के भगवाकरण के मुद्दे पर भी बात रखी जाएगी।
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि देश में बहुजन मिशन के उभरते नायक व बहुजन समाज के उपर हो रहे जुल्मों सितम के खिलाफ हमेशा संघर्ष करनेवाले युवाओं के आइकान बन चुके भाई चन्द्रशेखर आजाद रावण जी आगामी 28 मई को गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में सुबह 10:00 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे,वहीं 29 मई को पलामू पांकी के भरी में संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा०भीमराव आम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इस क्रम में कई प्रताड़ित समाज के लोगों से मिलकर उनका दु:ख साझा करते हुए 29 मई को प्रातः 8:00बजे मेदिनीनगर स्थित आम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धा निवेदित करेंगे।
विज्ञप्ति में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष व संविधान बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष ने पूरे पलामू प्रमंडल वासियों से गढ़वा व पलामू में आयोजित सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।