चांदू स्कूल में फेल की लगी कतार अतिथि शिक्षक के भरोसे था हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल
रिपोर्ट श्याम आर्य
चांदू स्कूल में 4 शिक्षक और 8 अतिथि शिक्षक के बावजूद रिजल्ट खराब
कक्षा 12 वीं में 13% रहा रिजल्ट
कक्षा 10 वीं में 42% रहा रिजल्ट
कक्षा 12 वी में 152 में से 21 बच्चे पास 131 फेल
कक्षा 10 वी में 91 बच्चे में से 38 पास 53 फेल
शिक्षक व अतिथि शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देना चाहिए
भीमपुर विकासखंड का रिजल्ट हुआ खराब
संवाददाता इदरीश विरानी
विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत ग्राम चांदू में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट काफी खराब रहा दोनों कक्षा में अध्यनरत अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए इससे ग्राम चांदू में हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वी में 42%और कक्षा 12 वीं में 13% बना है बताया गया की रिजल्ट बहुत खराब हुआ है 12 वीं कक्षा में 152 बच्चे जिसमें मात्र 21 बच्चे पास हुए जबकि 131 बच्चे फेल होना बताया जा रहा है बच्चों से इस संबंध में पूछने पर बताया गया कि शिक्षकों ने स्कूल में क्लास नहीं लगाई
क्लास में कुछ पढ़ाया ही नहीं ऐसे प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए गए जो उन्होंने पढ़े ही नहीं जिसके कारण भी उत्तर देने में नाकाम नहीं रहे यदि स्कूल में पढ़ाई करवाई जाती या मार्गदर्शन देते तो आज ऐसा नहीं होता बच्चों का कहना की एक ही स्कूल में कक्षा 12वीं में 131 बच्चे के फेल हो जाने से पूरे क्षेत्र में रोष है वही पालकों ने भी इस पर आक्रोश जाहिर किया है बच्चों ने बताया कि 12:00 बजे टीचर आते हैं और 3:00 बजे चले जाते हैं क्या पढ़ाते हैं क्या नहीं कुछ समझ नहीं आता है
स्कूल में पढ़ाई नहीं होती थी अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रहा था स्कूल
कक्षा दसवीं में भी 91में से 38 बच्चे ही हुए पास
मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष पूरे भीमपुर ब्लॉक का ही रिजल्ट खराब है यहां की स्कूल में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत 91 बच्चों में से सिर्फ 38 बच्चे ही पास हो पाए जबकि बाकी बच्चे फेल हो गए हैं बच्चों को रिजल्ट गिरने से नाराज पालकों ने एवं क्षेत्र में नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग की है
प्रिंसिपल ने कहा शिक्षक नहीं होने से हो रही परेशानी
अतिथि शिक्षक 8 और टीचर 4 फिर भी बच्चे हो गए फेल
प्रिंसिपल द्वारा बताया गया कि अंग्रेजी के शिक्षक सही नहीं होने के कारण 12 वीं का रिजल्ट खराब है यहां पर सिर्फ 3 शिक्षक है वहीं अतिथि शिक्षक 08 रखा गया फिर भी बच्चे फेल होते जा रहे हैं 12 वीं कक्षा में मात्र 13%रिजल्ट रहा है स्कूल के सभी शिक्षकों का कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चों ने भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया उन्हें भी पढ़ाई को थोड़ा गंभीरता से लेना चाहिए