नौ कुंडीय महायज्ञ का पूर्णाहूति…

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
के साथ नौ कुंडीय महायज्ञ का पूर्णाहूति


जारंगडीह ंगायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जारंगडीह स्थित मनसा नगर कालोनी के मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय नौ कुंडीय महायज्ञ के चौथे दिन रविवार को हवन के साथ पूर्णाहूति हो गया। पूजन विधि का कार्य हरिद्वार शांतिकुंज से आए यज्ञ आचार्य महाराज भुवनेश्वर शास्त्री,रामायण कथावाचक शिवानंद पांडे,साथ में इनके साथ आए सहयोगी वृंद, गायत्री परिवार कथारा के सहयोगी वृंद, स्थानीय पंडित कपिल देव, विजय पंडित संजय पंडित, विनय पंडित के द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाठ हवन एवं 21लोगो को दीक्षा भी दिलवाया गया।इसके उपरांत टोली विदाई दिया गया।अंत में सैकड़ों श्रद्धालु गणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने भी नवनिर्मित मंदिर में माथा टेका। पूजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार कथारा के तमाम श्रद्धालु गण, दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुमंती देवी, पंसस किरण देवी ,सुदेश भुईया ,विनोद महतो, विक्की शर्मा ,गौतम पांडे, प्रदीप ठाकुर ,प्रदीप कुमार ,मनीष कुमार, लखन रजवार ,खिरोधर, सिकंदर बबलू सहित समस्त यज्ञ समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!