रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा
जब किसी पंचायत में भ्रमण किया जाता है तब पता चलता है विधानसभा राजाखेड़ा कितने विकास कार्य कराए ।
भ्रमण कर रहे हैं उनको एक दिन परेशानी होती है लेकिन गांव वाले प्रतिदिन परेशान होते हैं ऐसे बहुत गांव है जो विकास कार्य केलिए तरस रहे हैं पूरे गांव की नाली कचरे से भरी हुई है जिससे बरसात के दिनों में रास्तों में जलभराव होगा जिससे आम जीवन समस्याग्रस्त होगा तथा गलियों की साफ सफाई व्यवस्था उचित नहीं है गांव में विद्युत की अघोषित कटौती की समस्या बनी हुई है गांव के लोगों से चर्चा की तो पाया कि लोग डरे व सहमे हुए है लोग अपनी समस्या बताने में हिचकिचाते है उन्हें डर है कि कोई हमारी चुगली नहीं कर दे। लोगों ने बताया कि प्रशासन व्यक्ति विशेष के दबाव में है सारे काम व्यक्ति विशेष के इशारे पर किए जाते है। दुष्यंत अशोक शर्मा ने कहा कि हमारा पूरा परिवार इस व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहा है आशा करता हूं की इस परिवर्तन में आप लोगों के सहयोग व आशिर्वाद की आवश्यकता है आपका सहयोग हमारा प्रयास।