प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 29/5/2023 को पंचायत समिति सभागार राजाखेड़ा में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय प्रशिक्षण के आर सी – जे पी एस फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें 25 गामो में से 83 लोगों ने सहभागिता किया जिसमें सरपंच उपसरपंच आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विजय कुमार सिंह जे ई राजाखेड़ा सरपंच उपसरपंच आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। श्री विजय कुमार जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए प्रशिक्षण के पश्चात अपने अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए।
प्रशिक्षण की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण कियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित पानी समिति की है। गांव के हर घर को नल से जल पहुंचाने के लिए पानी की शुद्धता की जांच हेतु प्रत्येक गांव की 5महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया है जिसकी जिम्मेदारी जल स्रोत की हर माह जांच करना एवं साल में 2बार जिला स्तरीय लैब से कराना चाहिए। और शुद्ध पानी पति ब्यक्ति 55 लीटर पदान करना है।साथ ही प्रति कनेक्शन निर्धारित शुल्क अदा करना है।इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन क्या है क्यों जरूरी है इसका महत्व क्या है साथ ही जल जनित बिमारियों से कैसे बचा जाए इस पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षक टीम द्वारा प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया धन्यवाद विनय कुमार जी ने किया । विष्णु जी श्रुति शर्मा रजत अन्जू सहयोगी रहे रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा