भैंसदेही विधानसभा से राहुल भैया हो सकते हैं भाजपा के नए सेनापति ?
इसलिए संगठन इन पर जता सकता है भरोसा
भीमपुर क्षेत्र के युवाओं में अच्छी पकड़ जमीन स्तर से जुड़े होने से जनता के बीच जाना पहचाना चेहरा, बेहतर पारिवारिक पृष्ठ भूमि और भाजपा में जिला महामंत्री के दायित्व को संभालते हुए जनता की समस्याओं के लिए लड़ना, निर्णय लेने की गजब क्षमता ।
R 9 भारत इदरीश विरानी दामजीपुरा
भैंसदेही विधानसभा में हमेशा किसी एक पार्टी का एकछत्र राज नहीं रहा है। विधानसभा की जनता का वोट काम के आधार पर पड़ता है। यही कारण है कि जातिगत समीकरण से ज्यादा यहां कार्य कराने की क्षमता और उसकी सजगता को ध्यान में रखते हुए चुनाव होते हैं। यह फार्मुला गत विधानसभा से देखने को मिला है। आगामी विधानसभा में क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। पर जिस तरह
चयनि कल्प अन
से भैंसदेही विधानसभा में इन दिनों एक नाम बेहद चर्चा का केंद्र बना है। वह है भाजपा के वर्तमान महामंत्री राहुल चौहान का चौहान परिवार की पृष्ठ भूमि पुराने समय से लोगों के बीच प्रभाव शाली रही है। इस बार जिस तरह से राहुल भैया का नाम सामने आ रहा है। वह चौकाने वाला है। राहुल चौहान की युवाओं में अच्छी पेठ और उनके कार्य करने की क्षमता बेहद सहज और सरल है। यही वजह है कि क्षेत्र में वे बेहद लोकप्रिय नेताओं में से माने जाते हैं।