रस्सी से पानी खींचकर ममता बामने के हाथों में आ जाते थे छाले,,,

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

रतनपुर की खुशियों की दास्तां

रस्सी से पानी खींचकर ममता बामने के हाथों में आ जाते थे छाले जल जीवन मिशन से घर-घर पहुंचा पीने का पानी अब कोई गांव में बेटी ब्याहने से नहीं करेगा इंकार

जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूरी छोटी परंतु साफ-सुथरी बसाहट भीमपुर विकासखंड का रतनपुर गांव। जंगलों के बीच बसे इस गांव में अंदर की जमीन पथरीली होने के कारण हमेशा पेयजल की परेशानी रही। महिलाओं को बसाहट से दूर स्थित कुएं से पीने का पानी लाना पड़ता था। गहरे कुएं से रस्सी से पानी खींचना दुश्वर कार्य, फिर सिर पर बर्तन ढोना।

जलजीवनमिशन अंतर्गत तैयार नलजलयोजना ने यहां रहवासियों की तकदीर बदली। यहां 9400 मीटर लंबी पाइन लाइन से 356 नल कनेक्शन दिए जाकर घर-घर जल पहुंचाया जा रहा है।

गांव की निवासी महिला श्रीमती ममता बामने बताती है कि पहले दूर से कुएं से सिर पर पानी भर कर लाती थी। कई बार पांव भी फिसल जाने थे, जिससे चोट भी लगती थी। रस्सी से पानी खींचने से कभी-कभी तो हाथों में छाले भी आ जाते थे। गांव के एकमात्र हैंडपंप पर भीड़ रहती थी और उसका पानी भी खत्म हो जाता था। गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए लोग अपनी बेटियों का ब्याह करने तैयार नहीं होते थे। वे बताती हैं कि इनकी शादी के समय भी यह बात सामने आई थी कि बेटी को सिर पर पानी ढोना पड़ेगा। गांव में नल-जल योजना प्रारंभ होने से हर घर में पानी पहुंच रहा है और सभी को सुकून है। वे उम्मीद रखती हैं कि अब कोई व्यक्ति इस गांव में अपनी बेटी ब्याहने से नहीं झिझकेगा।

गांव के ही सफेद दाड़ी वाले बुजुर्ग श्री श्यामलाल उइके उनके गांव में नल जल योजना प्रारंभ होने से खुश हैं। वे बताते हैं कि कभी रात में पानी खत्म हो जाता था तो कुएं से खींच कर लाना बहुत मुश्किल होता था। अब उनके घर ही पर्याप्त पानी आ रहा है। गांव की महिलाओं को पानी सिर पर लाने की परेशानी समाप्त हुई है। अब उनके घर कोई मेहमान आ जाते हैं तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती।
रतनपुर में 109.09 लाख की लागत से तैयार नल जल योजना से पानी मिलने की खुशी से लबरेज़ ग्रामीण इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!