मुक्त राष्ट्र निर्माण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित…

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!

मुक्त राष्ट्र निर्माण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बोकारो बेरमो ( झारखंड ) बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह ंमहाविद्यालय के वेलफेयर कमिटी एवं IQAC के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षकों , कर्मियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में नशे मुक्त परिसर निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान , मानव सृंखला , नशे के दुष्प्रभाव संदेश देता हुआ लघु नाटक / नुक्कड नाटक , शपथ का आयोजन कॉलेज प्रांगण में बुधवार को किया गया ।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिये खतरा है । तंबाकू का प्रयोग न करने के प्रति जागरूकता का संकल्प युवाओं में जागरूकता का प्रचार प्रसार हेतु किया जाना है । नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है । बेहतर स्वास्थ्य व अपने परिवार के सदस्यों की भलाई के लिये धूम्रपान न करें । महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु स्लोगन माध्यम से जागरूकता एवं मानव सृंखला बनायी गयी , लघु नाटक / नुक्कड़ नाटक का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया ।
आयोजनकर्ता सह वेलफेयर कमिटी कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि नशे मुक्त समाज निर्माण हेतु संवाहक की भूमिका युवाओं में दी जानी है । लघु नाटक एवं नुक्कड़ नाटक से विद्यार्थियों में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ेगी । स्वयं जागरूक होकर युवा नशे मुक्त समाज निर्माण हेतु संवाहक की भूमिका में नजर आएंगे ।
डॉ अरुण कुमार रॉय महतो , IQAC कोऑर्डिनेटर ने कहा कि धूम्रपान करने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । तंबाकू से लाखों लोग पहले ही बीमारियों के शिकार हो जाते हैं , साथ ही मौत के मुंह मे चलें जाते हैं । लघु नाटक / नुक्कड नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे आयुष सिंह , अंशु कुमार सिंह , आदर्श देव , डुमरचंद महतो , रिया कुमारी , सेजल कुमारी , दानिया फिरदौस , साधना कुमारी , पारो कुमारी , सुमन कुमारी , अनीशा कुमारी , पूजा कुमारी , शिवानी कुमारी , तरन्नुम निशा , मनीषा कुमारी , शक्ति कुमार डे आदि हैं । दानिया फिरदौस ने लघु एव नुक्कड नाटक के सार को प्रस्तुत किया । मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर लघु व नुक्कड नाटक प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । प्राचार्य के द्वारा नशे मुक्त परिसर निर्माण हेतु शपथ ग्रहण करवायी गयी । अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी । मौके पर प्रो लष्मी नारायण रॉय , प्रो गोपाल प्रजापति , डॉ आर पी सिंह , डॉ बासुदेव प्रजापति , डॉ व्यास कुमार , डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की , प्रो पी पी कुशवाहा , प्रो मनोहर मांझी , प्रो मधुरा केरकेट्टा , प्रो नितिन चेतन तिग्गा , प्रो अमित कुमार रवि , प्रो साजन भारती , रविंद्र कुमार दास , दुर्गा पासवान , सदन राम , रवि कुमार यादविन्दु , शिव कुमार झा , विक्रम सिंह , विमल कुमार , दीपक कुमार , बालेश्वर यादव , साजिद अंसारी , भगन राम , कलावती देवी , सुसारी देवी , संतोष राम , पुरषोत्तम चौधरी , राजेश्वर सिंह समेत कॉलेज परिवार समेत सैकड़ो विद्यार्थियों की उपस्थिति रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!