14 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से हुई मौत ₹100 के लिए चली गोली…

नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

14 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से हुई मौत ₹100 के लिए चली गोली

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुटवा में गोली लगने से एक 14 वर्षीय बच्ची सुप्रिया कुमारी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुटवा निवासी काशी कुमार सिंह की बेटी सुप्रिया कुमारी अपने घर के बगल में उदय नाथ सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी.

शादी समारोह में उदयनाथ सिंह का ढोल बजवाने के दौरान सौ रुपये को लेकर पत्नी से बहस हो गई. इसी बीच उदय नाथ सिंह अपने घर से बंदूक निकाल कर खुद को गोली मारने निकला. घर के लोगों ने बंदूक निकालते देख उन्हें पकड़ लिया, तभी छीना-झपटी में गोली चल गई और गोली सुप्रिया कुमारी को लग गई. जिसमें सुप्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए तुमबागड़ा अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं उदयनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!