बरसात पूर्व हो स्कूलों-भवनों की छत मरम्मत का कार्य…

बरसात पूर्व हो स्कूलों-भवनों की छत मरम्मत का कार्य

निर्माणाधीन अमृत सरोवर भी वर्षा पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण

गारपठार में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

बैतूल इदरीश विरानी

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को केरपानी, चिचोलाढाना, टेमुरनी, सांवलमेंढा एवं गारपठार ग्रामों का भ्रमण कर वहां विकास कार्य देखे। साथ ही स्कूल व आंगनबाड़ी भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गारपठार में ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा मौजूद रहे।

भ्रमण के दौरान ग्राम केरपानी में कलेक्टर ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कर बारिश के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम चिचोलाढाना की माध्यमिक शाला में पहुंचकर वहां कक्षा आठवीं के कमजोर परीक्षा परिणामों के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स भी दिए। शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के प्रति गंभीर रहने एवं सरल पद्धति से पढ़ाई कराने हेतु कहा। यहां प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए। ग्राम की आंगनबाड़ी का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया।

ग्राम टेमुरनी में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना का अवलोकन किया गया। नल-जल योजना का संचालन कार्य स्व सहायता समूह को सौंपने के निर्देश दिए। सुचारू पेयजल की आपूर्ति के लिए 24 घंटे विद्युत सप्लाई कनेक्शन जोडऩे के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम पंचायत सांवलमेंढा के ग्राम खापा में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। यहां प्राथमिक शाला पक्के भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। ग्राम गारपठार में ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को पाबंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!