प्रेस नोट, थाना हनुमानगंज भोपाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082
▪प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात आरोपियो का पर्दाफाश
▪थाना हनुमानगंज पुलिस की सक्रियता व तत्परता से अज्ञात आरोपियो की हुई पहचान
▪ मामूली विवाद को लेकर राहगीर के साथ दिया था गंभीर घटना को अंजाम
भोपाल शहर में अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण रखने तथा दर्ज मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है।
उक्त तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राम सनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी कर घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया हैं।
घटना का विवरण- दिनांक 27/05/23 को हमीदिया अस्पताल भोपाल से प्राप्त सूचना पर पेशेन्ट/फरियादी रोहित सिसोदिया पिता नानकचंद सिसोदिया उम्र 30 साल नि. म.नं. 257 वार्ड नं. 02 टावर के पास भोजपुरिया पचोर जिला राजगढ की देहाती नालसी पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र.308/2023 धारा – 307,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा थाना हनुमानगंज की पुलिस टीम गठित कर तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – मामले मे अज्ञात आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए घटनास्थल व उससे लगे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों मैं 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए व संदेहियो से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी फरजान खान पिता फिरोज खान निवासी कूएँ वाली मस्जिद शाहजहाँनाबाद थाने के पीछे भोपाल द्वारा अपने साथियो के मिलकर अपराध घटित करने जानकारी प्राप्त हुई जिस पर आरोपी फरजान को तत्परता से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने फरमान व एक अन्य विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर घटना घटित करना बताया मामले मे विधि विरूद्ध बालक से घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल सम्प्रेषण गृह दाखिल कराया गया एवं आरोपी फरजान खान से घटना मे प्रयुक्त रेडियम कटर बरामद किया गया है ।
भूमिका – वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. अयाज चांदा, उनि.राजेन्द्र सोलंकी, सउनि.सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.36 सुनील तिवारी, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, प्र.आर.807 नरेश कुमार, आर.2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.3476 गौतम सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।