संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल
सारणी। आम आदमी पार्टी कार्यालय सारणी में नव नियुक्त जिला,सर्किल पदाधिकारियों का हुआ स्वागत कार्यक्रम।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की तृतीय नव नियुक्त सूची में बैतूल जिलें के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदभार राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया और जबलपुर में राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय डॉ संदीप पाठक जी की उपस्तिथि में शपथ ग्रहण भी हुआ और 25 जून को ग्वालियर में महारैली के आयोजन की जानकारी से जबलपुर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अवगत भी कराया गया उसके उपरांत दिन बुधवार को सारणी कार्यालय में नवागत पदाधिकारियों के सम्मान का कार्यक्रम लोकसभा प्रमुख बैतूल,राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय सोनी की उपस्थिति में किया गया जिसमें डॉ संदीप पाठक के द्वारा 25 जून ग्वालियर की महारैली के आयोजन की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो नवागत पदाधिकारियों को दिखाया गया स्वागत के दौरान सेंट्रल टीम के लोकसभा इंचार्ज सदस्य रजनीकांत ठाकुर भी उपस्थित रहे अजय सोनी लोकसभा प्रमुख अजय सोनी,ब्लॉक अध्यक्ष सारणी संतोष देशमुख,ग्रामीण आमला ब्लॉक कृष्णा मर्सकोले द्वारा इन नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से जिला संयुक्त सचिव जितेंद्र देशमुख,रमेश भूमरकर,थब्बीराम डोंगरे,जिला संयुक्त सचिव यूथ विंग राकेश सिंह,मुमताज खान,मिथलेश गाठे,यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष सुधीर चौकीकर,सर्किल प्रभारी अजय सरनकर,बाली यादव,सुनील मोर्ले,दशरथ परते,शिवराम उइके,विजय रघुवंशी,पुनोदास,हरिराम पांसे,निशाद कुरेशी,मोनू कहार,सोशल मीडिया सह प्रभारी रमजान मंसूरी जी का स्वागत किया गया इस दौरान शिवकुमार तुमडाम,संजय पासी,वरिष्ठ साथी प्रीतम भुमरकर,संतोष मुजमुले,राजकुमार बड़ोदे,तपन मंडल,राजेश और अन्य साथी बैठक में उपस्थित रहे।
सिराज खान
जिला संयुक्त सचिव
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल।