मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र द्वारा लाडली बहना हितग्राहियों से लिया फीड बैक…

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र द्वारा लाडली बहना हितग्राहियों से लिया फीड बैक

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

बैतूल। रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र द्वारा लाडली बहना हितग्राही महिलाओं से फीड बैक लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र संजय कलमें ने बताया कि जिसके तहत ग्राम पंचायत एवं गांव-गांव जाकर योजनाओं का फीडबैक लिया गया और शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कैलाश यादव और रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि लाडली बहना बेसलाइन सर्वे जमीनी स्तर पर जाकर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतें दुधावानी, फूलगोहन, कान्हावाड़ी, महेंद्रवाड़ी, छुरी, कुही, जुवाड़ी, सीताकामथ, पांढरा, रतनपुर, चिकलीआमढाना, सुखाढाना , कोलगांव, धसेड़ ग्राम पंचायत में लाडली बहनों से जनसंपर्क करके उनका फीडबैक लिया। श्री कलमें ने बताया कि फीडबैक में पाया कि महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही है और उन्होने ऐसी महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!