ग्राम स्तर पर शत् प्रतिशत स्वच्छता कवरेज हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न।

ग्राम स्तर पर शत् प्रतिशत स्वच्छता कवरेज हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न।

सतगावां संवाददाता कौशल पाण्डेय।

आज प्रखण्ड सतगावां प्रखंड सह अंचल सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में शतप्रतिशत स्वच्छता कवरेज हेतु प्रखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । वही बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ओमेर आलम, SBM-G के प्रखण्ड समन्वयक जयराम कुमार, बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी एवं मीना केशरी सहित सभी
पंचायतो से मुखिया, पंचायत सचिव एवं जल सहिया बैठक में शामिल हुए। वही बैठक में आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य विभाग से सहिया दीदी के माध्यम से छूटे हुए योग्य लाभुकों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया । वही साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, माहवारी कचरा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी देते हुए इसे धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया । वही इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय, स्वास्थ्य उप केन्द्र आदि का सर्वे कर उसमें अवस्थित शौचालय को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया।वही मौके पर प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, यसबीएम-जी के प्रखंड समन्वयक जयराम कुमार, बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी,मीना केसरी,मुखिया मनीषा कुमारी, गंगिया देवी, मनोरमा देवी, पंचायत सचिव किशुन यादव, प्रसादी यादव,मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सैलेन्द्र कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!