कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई गोपाल वर्मा के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023-24 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं 21 तथा छत्तीसगढ़ राजपत्र क्रमांक 368 दिनांक 26 दिसंबर 2009 में प्रकाशित आदेशों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायतों की उप निर्वाचन 2023- 2024 सरपंच-पंच पद के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
पंचायत उपनिर्वाचन हेतु क्षेत्र के अनुसार कलेक्टर द्वारा नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी है : जनपद पंचायत खैरागढ़ हेतु तहसीलदार खैरागढ़ को रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ,अधिकार क्षेत्र संबंधित ग्राम पंचायत हेतु, जनपद पंचायत छुईखदान के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार छुईखदान, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान अधिकार क्षेत्र संबंधित ग्राम पंचायत हेतु नियुक्त किया गया है ।