संवाददाता-इदरीश विरानी बैतूल
मिशन लाईफ स्टाईल अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 में जिले की 554 ग्राम पंचायतों के 1331 ग्रामों में 02 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6:30 बजे तक प्रत्येक ग्राम में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत दामजीपुरा जनपद पंचायत भीमपुर में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं समस्त विभागों के मैदानी अमले के सहयोग से 441.30 किलोग्राम प्लास्टिक संग्रहित किया गया।
ग्रामीणों को सीईओ श्री मिश्रा द्वारा समझाईश दी गई कि आप सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखें। इस दौरान सीईओ श्री मिश्रा द्वारा समस्त ग्राम का भ्रमण किया गया, जिसमें घरों से निकलने वाले गन्दे पानी का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के अमले को निर्देशित किया गया कि इसका समुचित निपटान किया जावें ।
जिले के समस्त ग्रामों में भी उक्त अभियान चलाया गया। जिसमें ग्रामीण स्तर पर समस्त सीईओ जनपद पंचायत, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वच्छाग्राही, जनसेवा मित्र, पटवारी, कोटवार, स्व-सहायता समूह की दीदीयों एवं स्थानीय लोगों के श्रमदान से ग्रामों में प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। इस अभियान के तहत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रति दो घंटा एकत्रित की जाने वाली प्लास्टिक की मात्रा को संकलित किया गया। जिले की 10 जनपद पंचायतों में 28940 प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक दिवस में कुल 20327.545 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। एकत्रित प्लास्टिक जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित सेग्रिगेशन शेड एवं प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र में संग्रहित किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणजनों को मिशन स्टाईल अंतर्गत स्वास्थ्य पर्यावरण के निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई।