विगत दिनों किसन ढाबे पर हुई हत्या के बाद दामजीपुरा पुलिस हुए सक्रिय।
मोहदा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में दामजीपुरा पुलिस ने की गस्ति
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शनिवार दामजीपुरा बाजार में चौकी प्रभारी केंडीया धुर्वे ने स्टाफ के साथ मोहदा थाना प्रभारी सतीश आंधवान के मार्गदर्शन में साप्ताहिक बाजार दामजीपुरा मे शाम को गस्ति दी।
विगत दिनों चिल्लोर ढाबे पर हुई हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई, आज दामजीपुरा बाजार में गश्त लगाते हुए नजर आई है।
साथ ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया, एवं वाहन भी चैक किए। वही लोगों को समझाइश भी दी गई। की वाहन शराब पीकर एवं बिना हेलमेट के न चलाए।शराब पीकर गाड़ी चलाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है,जिससे हमे अपनी जान भी खोना पड़ सकती है।इसलिए हमे वाहन चलाते समय शराब का सेवन नही करना चाहिए।