पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की प्रत्येक शाखा के प्रभारी के साथ परिसर की सफाई की गई।

स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना के मंशाअनुरूप तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर श्री उमेश जोगा के प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस भवनों में न्यूनतम 2 घंटे श्रमदान कर पुलिस भवन एवं परिसर की साफ सफाई की गई।जिले के समस्त पुलिस भवनों में आज प्रातः 9:00 बजे से ही पुलिस जवान से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की गई। और निरंतर परिसर की सफाई रखने का प्रण लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की प्रत्येक शाखा के प्रभारी के साथ परिसर की सफाई की गई।

👉🏻जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा जवानों के साथ थाना भवन और प्ररिसर की सफाई की गई।

👉🏻थाना में रखे जप्त वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया और वाहन पर जानकारी लिखवाई गई।

👉🏻थाना / चौकी /पुलिस लाइन/एसडीओपी कार्यालय/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शौचालय की सफाई करवाई गई। और उसमे नए बाल्टी, मग रखवाए गए।

👉🏻 पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिले के अधिकारियों को प्रति रविवार 2 घंटे श्रमदान कर भवन परिसर की साफ-सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया और भविष्य में इसमें निरंतरता रखने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन में श्रमदान कर साफ-सफाई की एवं उनके साथ डीएसपी यातायात श्री रामेश्वर चौबे, डीएसपी आजाक श्री अमन मिश्रा ,रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी एवं समस्त थानों के थाना प्रभारी थाना परिसर में एवं अनुविभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयों की साफ सफाई के दौरान उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!