कोतवाली पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…..

रायगढ़ से रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ●

कोतवाली पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…..

● दो दिन पहले गांधी गंज से चोरी हुई थी स्कूटी…..

रायगढ़ । आज दोपहर कोतवाली पुलिस की टाउन पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर रेलवे स्टेशन गंधरी पुलिया के पास एक युवक को चोरी गई नैस्ट्रो स्कूटी के साथ पकड़ा गया है । पकड़े गए युवक अपना नाम बलराम साहू पिता जगमोहन साहू उम्र 25 वर्ष निवासी सोनमुड़ा काली मंदिर के पास रायगढ़ थाना जूटमिल बताया कि उसने बीते 2 जून की रात्रि करीब 11:30 बजे गांधी गंज रोड किनारे खड़ी स्कूटी को चोरी कर घर में छिपा रखा था जिसे आज चलाते वक्त पकड़ा गया ।

चोरी नैस्ट्रो स्कूटी CG 10 AN 0127 के संबंध में कल 3 जून को थाना कोतवाली रायगढ़ में नगर पंचायत बाराद्वारा वार्ड क्रमांक 02 बाजार पारा जिला सक्ती में रहने वाले तुषार यादव ने बताया कि 02 जून को अपने परिचित की नैस्ट्रो स्कूटी मांग कर सक्ती से रायगढ़ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव देखने आया था, रात्रि में स्कूटी गांधी गंज खड़ी कर रेलवे स्टेशन की ओर गया और आधा घंटा बाद वापस आकर देखा तो स्कूटी को कोई चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलजिम पतासाजी किया जा रहा था कि आज दोपहर नगर कोतवाल शनिप रात्रे को उनके सक्रिय मुखबिर से संदेही वाहन चोर का सूचना मिला और कोतवाली स्टाफ को वाहन चोर को पकड़ने में सफलता मिली । चोरी गई नैस्ट्रो स्कूटी CG 10 AN- 0127 कीमत ₹40,000 की शीघ्र बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, दिलीप भानु, आरक्षक जगन्नाथ साहू एवं गणेश पैकरा की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!