Riport By-इरफान मंसूरी
आज 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना के मंशाअनुरूप तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर श्री उमेश जोगा के प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण थानाप्रभारीगण, चौकीप्रभारी एवं शाखा प्रभारी गण में अपने अपने कार्यालय-कार्यस्थल में कम से कम 05 पौधे पुलिस लाइन व अपने कार्यालय भवन के आसपास परिसर में लगाना सुनिश्चित करेंगे एवं साथ ही पुलिसअधीक्षक महोदय द्वारा पर्यावरण से ही जल ,जीवन संभव का संदेश भी दिया ।
जिले के समस्त नागरिको भी पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश भी दिया , इसी परिप्रेक्ष्य मेंआज पुलिसअधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं कार्यालय परिसर में ऑफिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिले के संपूर्ण अनुभाग/थानाक्षेत्रों/पुलिस लाइन परिसर में किया गया, साथ ही उनकी समय समय पर उचित पानी व देखरेख भी करना सुनिश्चित करेंगे , इस हेतु मार्गदर्शन व निर्देशन भी किया।