Riport By-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/सरकार द्वारा लाखो रुपए खर्च कर ग्राम में सामुदायिक शौचालय बनाए गए,जिसका लाभ ग्रामीणों एवं जनता को मिले लेकिन यह सामुदायिक शौचालय की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बाशिंदा के ग्राम बर्रा ढाणा का सामने आया जहा सामुदायिक शौचालय भवन दो साल से अधूरा पड़ा है,शौचालय बना दो दिया पर दिखावे के लिए बाहर से पुताई कर लिखवा दिया जिससे अधिकारी को लगे की निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।जिसको जवाबदार देखने की जहमत तक नहीं उठा रहे।सरपंच सचिव की ला परवाही के चलते लाखो रुपए का सामुदायिक शौचालय भवन निर्माण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया।जिसको उच्च अधिकारी भी देखना उचित नही समझ रहे।इससे ऐसा लगता है, कि अधूरा निर्माण कार्य करने में ठेकेदार और सरपंच सचिव की अहम भूमिका निभाई है।
ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय निर्माण की जांच कर अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने की मांग जिला पंचायत सीईओ से की है।
इनका कहना है।
वर्तमान में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चालू है टैंक का काम बाकी हैं जो दो तीन दिन में पूरा किया जाएगा।में छुट्टी पर होने पर काम लेट हो गया।
जगदीश ठाकुर
सचिव ग्राम पंचायत बाशिंदा