राधा स्वामी विद्या पीठ ने दसवीं बारहवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया स्वागत सम्मान

राजाखेड़ा के गांवो में प्रतिभाओ ने किया कमाल।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के बाद राजाखेड़ा के गांव बीचकापुरा ganhaidi के राधा स्वामी विद्या पीठ स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है। जहाँ विद्यालय की बालक- बालिकाओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन की ओर से शनिवार को कक्षा दसवीं बारहवीं के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को टीका लगाकर, साफा व माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत सम्मान किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवेंद्र त्यागी ने कहा कि राजाखेड़ा क्षेत्र में विद्यालय के छात्र संतोष सविता91%,दुर्गेश त्यागी88%, विनीत बघेल87%कला वर्ग,गौरव त्यागी84% विज्ञान वर्ग सहित अन्य विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त का विद्यालय का नाम रोशन किया है, साथ ही कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नवाचार करता आया है और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देता आया है, विद्यालय का प्रत्येक व्यक्ति टीम वर्क के साथ कार्य करता है जिसके कारण परिणामों में हमें सफलता मिलती है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्यागी एवं समस्त स्टाफ,और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि यशपाल त्यागी,वेदप्रकाश शास्त्री के साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!