रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया गया

Riport By-इदरीश विरानी

दामजीपुरा/राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय भीमपुर की पुरूष इकाई के द्वारा गोद ग्राम पलाशपानी में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण ,पॉलिथीन के उपयोग में कमी एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम के विषय में लोगों को जागरुक किया । शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के कार्यक्रम अधिकारी सहा प्राध्यापक शंकर सातंकर द्वारा स्वयंसेवकों की एक रैली निकालकर जागरुकता संदेश दिया गया । ग्रामवासी से संपर्क किया गया। जल स्त्रोतों का भ्रमण कर साफ सफाई की गई एवं लोगों को जागरुक करने के लिए वार्तालाप किया । इस कार्यक्रम में पंचायत के कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोग करते रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के स्वयंसेवको द्वारा गोद ग्राम पलाश पानी में निरंतर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!