पर्यावरण प्रेमी ने अबतक लगाए 12 हज़ार सागौन के पेड़

पौधारोपण के बाद फोटो सेशन और वाहवाही लूटने की खबरें बहुत सामने आती हैं. लेकिन वे पौधे, पेड़ बनते हैं या नहीं इसका ठिकाना नहीं होता. लेकिन कुछ ऐसे पर्यावरण प्रेमी भी हैं जो काम को प्रचारित करने की बजाए हकीकत में अमलीजामा पहना रहे हैं. बात मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के हिनोतिया जागीर की है, जहां पर सागौन के पेड़ का एक जंगल बना दिया इस काम मे 40 साल की मेहनत है और ये कर दिखाया समाजसेवी ओर पर्यवरण प्रेमी उमर खान ने।वह पिछले 40 साल से पेड़ो का संरक्षण कर रहे है।अब तक वह 12 हज़ार सागौन के पेड़ लगा चुके है सरकार की ओर से उनको कोई मदद भी नही मिली
हिनोतिया गांव में करीब 10 एकड़ जमीन में सागौन के पेड़ों का जंगल है.वन माफिया भी यहां सक्रिय है हज़ारों पेड़ो की कटाई भी करके ले गए ।उमर का कहना है कि उन्होंने फारेस्ट से निवेदन भी किया कि वह अब इस का जिम्मा ऊठाये लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।बैरसिया के विधयाक विष्णु खत्री ने उमर के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका सम्मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!