Report By-इदरीश विरानी,भीमपुर
ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे मंडल अध्यक्ष अनिल उईके जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी द्वारा रंभा 556 जमनिया 666 डॉक्या धमनिया 754 चांदू 509 पलस्या 497 बहनाओ को वितरित किये लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण स्वीकृति पत्र,ऐतिहासिक हुआ आयोजन}
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रंभा 556 जमनिया 666 धमनिया 754 चांदू 509 पलस्या 497 के ग्राम पंचायत में गुरुवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण का ऐतिहासिक आयोजन कर ग्राम पंचायत में आयोजित कर समस्त पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र गरिमामयी ऐतिहासिक आयोजन कर वितरित किये गए स्वीकृति पत्र प्राप्त करने एवं मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देने सभी ग्राम पंचायत में सैकड़ों की मात्रा में महिलाओं का विशाल जनसमूह कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।कार्यक्रम का प्रारम्भ में जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे मण्डल अध्यक्ष अनिल उईके जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी भजापा नेता संदीप यादव भाजपा वरिष्ट नेता लखन आर्य जी अजजा जिला महामंत्री विनोद वर्ती जी सरपंच गुजी गुनु बारस्कर संदीप यादव नादा व भाजपा नेता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी मातृशक्तियो के लिए वरदान साबित होगी जिससे महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश को भारी सफलता मिलेगी इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करता हु भाजपा ने कहा कि लाड़ली बहना के रूप में बहुओं को एक हजार मिलेंगे इसलिए सांस नाराज न हो मुख्यमंत्री महोदय ने वृद्धावस्था पेंसन छहः सौ से बढ़ाकर एक हजार कर दी है। जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी जिन्होंने भाजपा संगठन के समक्ष लाड़ली बहना योजना को लेकर सामूहिक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया भीमपुर विकासखंड के बाद अब पूरे जिले में कार्यक्रमो में महिलाओं की7 सहभागिता जोड़कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जनपद अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है कर्नाटक में छल बल और लोभ बताकर चुनाव जीत गए कब कहते है दो हजार रुपये प्रतिमाह के लिए दायरा बनाया जाएगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जो भी योजना लागू करते है उसमें बजट का पूरा ध्यान रखा जाता है।जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को छोटे छोटे रोजगार प्रारम्भ करने में मदद करेगी भीमपुर क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाएं लाड़ले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पोस्ट कार्ड लिखकर आशीर्वाद बधाई एवं शुभकामना भी देगी स्वीकृति पत्र पर मुख्यमंत्री महोदय के सन्देश को भी जनपद अध्यक्ष ने पढ़कर लाड़ली बहनाओ को सुनाया।अतिथि सम्बोधन से भाजपा के वरिष्ठ नेता लखन आर्य ने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि लाड़ली बहना योजना के पंजीयन को लेकर सक्रिय एवं सतत मॉनिटरिंग की गई जिसके धर्म समाज राजनीति के स्वरूप का सुंदर चित्रण करते हुए कहा कि हमे तो लाडली बहनाओ की जय जयकार करनी चाहिए क्योंकि मातृशक्ति ही जन्मदात्री होती है और वह अपने बेटों को सुंदर संस्कार देकर राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदार बनती है मंच पर भाजपा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम में अनेक महिलाएं व पत्रकार उपस्थित रहे।