Riport By-इदरीश विरानी
भैंसदेही :- मुख्यालय पर स्थित उमा लान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना के अंतर्गत जिन 639 जोड़ो का विवाह सामाजिक परंपरा को ध्यान में रखते हुवे भैंसदेही नगर परिषद एव जनपद के माध्यम से सम्पन्न कराया गया था। उन जोड़ो को चेक वितरण कार्यक्रम के माध्यम से एक साथ कार्यक्रम में आमंत्रित कर 49 हजार रुपये के चेक प्रत्येक जोड़े को उपस्थित जनप्रतिनिधियों , भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारीयो , मण्डल पदाधिकारीयो , कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित करवाये गए। उक्त कार्यक्रम नगर परिषद एव जनपद के सयुक्त रूप से कराया गया। जो कि प्रदेश का पहला कन्या विवाह निकाह योजना चेक वितरण कार्यक्रम बना। जिसके चलते कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नवीन जोड़ो एव उनके परिजनों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
