18 वाहन चालकों का मौके पर बनाया गया लर्निंग लायसेंस एवं 74 वाहन चालकों का दस्तावेज सुधार, बीमा, नंबर प्लेट कराया गया दुरुस्त
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.)जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना छुईखदान पुलिस द्वारा आज 12/06/2023 को थाना छुईखदान के ग्राम उदयपुर साप्ताहिक बाजार दिवस में यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने “चालान नहीं समाधान” के तहत यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया जिसमें उदयपुर एवं आसपास ग्रामो के वाहन चालकों के वाहन संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त कराते हुये 18 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया तथा 74 वाहन चालकों के वाहन संबंधी दस्तावेज , बीमा को ठीक करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने आवश्यक समझाइस दिया गया यातायात जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा!
शिविर में सउनि रामनरेश आडिल, प्र.आर. नंदकुमार ,आर. दिलीप निषाद, आर. प्रकाश सिदार , महिला आर. झमित ठाकुर एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।