आठ दिवस अभिमन्यु जागरूकता अभियान जिला पुलिस छिंदवाड़ा द्वारा शुरू किया गया

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान मैं हूं “अभिमन्यु” के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में ,अति पुलिस अधीक्षक डा.संजीव उईके के मार्गदर्शन में डीएसपी सुश्री स्वेता शुक्ला प्रभारी (महिला अपराध शाखा) द्वारा जिला छिंदवाड़ा के संपूर्ण थाना/ चौकी में विकसित एवं सुरक्षित समाज का निर्माण महिलाओं एवं पुरुषों की समान सहभागिता से ही किया जा सकता है इस अवधारणा को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पर 15 जून को जिला में महिला अपराध शाखा द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों में चलाया गया| इस अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक है । साथ ही समाज में पुरूषो को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जावे बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाया जाकर पूर्वाग्रहमुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाएगा। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेष कर पुरूषों को जागरूक करने हेतु ’अभिमन्यु’ जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । पुरुषो को नशा से दूर रहना,दहेज प्रथा को समाप्त करना, रूढ़वादिता को समाप्त करना, अश्लीलता करने वालो को रोकना,भ्रूण हत्या रोकना ,लिंग भेद को समाप्त करना एवं जहा अपराध हो रहे हो उन्हे रोकना सभी सात विषयो पर समझाया गया । साथ में सभी की सेल्फी फोटो एवम वीडियो ली गई । अभियान में ** की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!