गायत्री मंदिर सहित मुख्य मार्ग से मांस दुकान को हटाए जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा :-विक्रमसिंह गौतम
संवाददाता इदरीश विरानी
भीमपुर:-ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत गायत्री मंदिर के सामने खुली मांस दुकान सहित मुख्य मार्ग पर खुली अन्य मांस दुकानों को अन्य जगह स्थानांतरित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम भीमपुर तहसीलदार कार्तिक मौर्य को ज्ञापन सौपा।इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन विशालसिंह बैंस द्वारा किया गया।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष विक्रमसिंह गौतम ने बताया की गायत्री मंदिर के सामने खुली मास की दुकान नियम अनुसार गलत है।किसी भी धार्मिक स्थल के पास इस तरह की दुकान खोलना अनुचित है।हमारी मांग है कि गायत्री मंदिर के सहित मुख्य मार्ग पर खुली अन्य मांस दुकानों को भी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए,क्योंकि मुख्य मार्ग पर यह दुकाने ब्लॉक कि सौंदर्यता को धुमिल कर रही है।साथ ही इन दुकानों पर असामाजिक तत्वों का आना जाना भी लगा रहता है। जिसके चलते एक भय का माहौल बना हुआ रहता है।अतःज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग है कि इन दुकानों को अन्य जगह पर लगाया जाए।ज्ञापन देते समय भीमपुर प्रखंड अध्यक्ष विक्रमसिंह गौतम के साथ प्रखंड संयोजक रित्विक चौहान, गौरक्षा प्रमुख रजत सिंह,उपाध्यक्ष दिनेश दिना धुर्वे,सहमंत्री आलोक बिहारे,विशालसिंह बैंस,मानवसिंह,गायत्री परिवार से निरंजन उपासे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।