एनीमिया जागरूकता हेतु सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया विषय पर पेंटिंग, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन

Report By-इदरीश विरानी

बैतूल/स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया जागरूकता हेतु सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया विषय पर पेंटिंग, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता बहुत आवश्यक है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि होती है। छात्र जीवन के सम्पूर्ण विकास के लिये सदैव सीखने की इच्छा शक्ति प्रबल रखना चाहिये, छुपी हुई प्रतिभा हर एक के भीतर होती है, प्रतिभा को निखारने के लिये मिलने वाला कोई भी अवसर नहीं चूकना चाहिये।

रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी नेहा पिता श्री राजेश काकोडिया कक्षा 10वीं शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. बैतूल प्रथम, कुमारी भूमिका पिता श्री उमेश मालवीय कक्षा 8वीं एलएफएस स्कूल बैतूल द्वितीय रहीं। कुमारी रक्षिता पिता श्री संजय जैन कक्षा 3री आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में कुमारी श्रेया पिता श्री महादेव ठाकरे कक्षा 12वीं शास.उत्कृष्ट उच्चतर मााध्यमिक विद्यालय बैतूल प्रथम, कुमारी नेहा पिता श्री धर्मेन्द्र सिंह सेंगर कक्षा 10वीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल द्वितीय एवं श्री उदय पिता श्री सुकमन नकले कक्षा 12वीं शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई तृतीय रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी भूमिका पिता श्री अरूण सिसोदिया कक्षा 10वीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर मााध्यमिक विद्यालय बैतूल प्रथम, नवीन पिता श्री पूनम धुर्वे कक्षा 12वीं शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई द्वितीय, कुमारी भूमिका पिता श्री उमेश मालवीय कक्षा 8वीं एलएफएस स्कूल बैतूल एवं याशुल पिता श्री दौलतराम ठाकरे कक्षा 8वीं आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल तृतीय रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार निमिष पिता संदीप राने कक्षा 7वीं आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल, कुमारी तनिष्का पिता श्री मुकेश धुर्वे कक्षा 7वीं केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, कुमारी विहानी माता श्रीमती शीतल हिरूरकर कक्षा 3री आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल, कुमारी आराध्या पिता श्री मुकेश धुर्वे कक्षा 1 केन्द्रीय विद्यालय बैतूल, मोहनीश पिता श्री सतीष सोनी कक्षा 7वीं कोशिश पब्लिक स्कूल खेड़ी बैतूल, कुमारी रक्षिता पिता श्री संजय जैन कक्षा 3री आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल, कुमारी नेहा पिता श्री धर्मेन्द्र सिंह सेंगर कक्षा 10वीं शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. बैतूल को दिया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में कुमारी सपना पिता श्री संजय चंदेल प्रथम, कुमारी अंकिता पिता श्री सियाजी गाडरे द्वितीय, कुमारी सावित्री पिता श्री कालूराम प्रजापति तृतीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में कुमारी विनिता पिता श्री राजेन्द्र सिंह प्रथम रहीं। निबंध प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में कुमारी सपना पिता श्री संजय चंदेल प्रथम, कुमारी सावित्री पिता श्री कालूराम प्रजापति द्वितीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!