धौलपुर। लोधी क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य के तत्वावधान में लक्ष्य क्रांति का आगाज – लक्ष्य चला गाँव की ओर अभियान के तहत गांव डोंगरपुर में जन जन तक शिक्षा की जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। लक्ष्य के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि श्रीकांत लोधा पुत्र सूबेदार सिंह ने नीट परीक्षा 2023 में 720अंकों में से 675 अंक प्राप्त कर धौलपुर जिले में अपना परचम लहराया है। साथ ही हरवेश पुत्र केशव सिंह ने भी 608 अंक प्राप्त कर नीट में अपना स्थान बनाया है। लक्ष्य के पदाधिकारियों ने गाँव डोंगरपुर में श्रीकांत लोधा,हरवेश सिंह लोधा, सूबेदार सिंह और केशव सिंह का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। लक्ष्य के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए निष्ठा और लगन के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है।प्रतिभाशाली छात्रों ,युवाओं को महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।