Report-इदरीश विरानी,बैतूल
समूचे जिले में 21 जून को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में प्रात: 6 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि योग कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा के समुचित प्रबंध रहें एवं मौसम अनुकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका द्वारा शुद्ध एवं शीतल पेयजल की उपलब्धता की जाए। इसके साथ ही पुरूष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक समुचित प्रसाधन व्यवस्था, साउंड, बिछायत एवं कार्यक्रम के लाईव प्रसारण हेतु एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिले की योग समितियों के संचालकों से भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की अपेक्षा की गई है। कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।