राजाखेड़ा के ग्राम पंचायत सिंघावली कलां में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक अधिक पंजीकरण कराए गए साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान में राजस्व विभाग से 2 बंटवारे ,15 नाम शुद्धि, 40 नामान्तरण,20 राजस्व नकल एवं प्रमाणित पत्र व अन्य कार्य किए गए। पंचायतीराज विभाग से 7 जन्मप्रमाण पत्र,5 मृत्यु प्रमाण पत्र,22 जाब कार्ड,2 पट्टे भी जारी किए गए।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 2 ने नए पालनहार,4 पेंशन के वार्षिक सत्यापन कराये गए। कृषि विभाग से 2 तारबंदी के आवेदन प्राप्त हुए,2 कृषि यंत्र के आवेदन,1 पौध संरक्षण यंत्र का आवेदन,15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया 20 मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया, 12 राजकिसान सुविधा ऐप किसानों के मोबाइलों में डाउनलोड करवाए गए। परिवहन विभाग से 1 विकलांग रोडवेज फ्री पास,1 रियायती रोजवेज पास,का वितरण किया गया।पशुपालन विभाग से 25 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।साथ में राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी देवीसिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी अवनीश कुमार,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता,तहसीलदार दिनेशचंद, सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर,सरपंच खुशीलाल सहायक कृषि अधिकारी रामविलास सिंह,सरपंच प्रतिनिधि महेशचंद, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र यादव,रमाकांत शर्मा संतोष तोमर मौजूद रहे।
खबर-राघवेंद्र सिंह,राजाखेड़ा