मृत्युभोज का त्याग कर कमरे के लिए किया दान

Report By-राघवेंद्र सिंह

दयेरी गांव के पूरनचंद जैन की मृत्यु पर उनके पुत्रों श्री -राजेन्द्र प्रसाद जैन, श्रीमती-लक्ष्मी देवी जैन, अशोक जैन,सुनील कुमार जैन, विवेक कुमार जैन, आदर्श जैन निवासी दयेरी हाल निवासी मुरैना मप्र ने अपने पिता की मृत्यु पर मृत्युभोज का त्याग कर स्कूल के लिए एक कमरे का दान कर समाज के लिए सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया।
नींव की शुरुआत करते हुए भामाशाह श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन ने कहा कि मेरे पिताजी
स्वर्गीय पूरनचंद जैन जी ने अपना पूरा जीवन सात्विक तरीके से गांव में जिया और उनकी इच्छा थी कि मेरी मृत्यु के बाद तेरहवीं की जगह स्कूल के लिए एक कमरे का निर्माण करवा देना जिसमें मेरे गांव के बच्चे पढ़ सकें। उनकी इच्छा और उनके आदर्शों की प्रेरणा से आज राउमावि दयेरी में नींव भरवाकर आज कमरा निर्माण की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के श्री शशिकांत शर्मा (प्रधानाचार्य), महेश कुमार शास्त्री, अवधेश सारस्वत, जयसिंह सिकरवार , भगवती प्रसाद शर्मा सिंह, मातादीन ,दानवीर, शतीश कुमार तिवारी अध्यापक और मानवेन्द्रसिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री कुंवरसेन अध्यक्ष कॉंग्रेस सेवादल, श्री रामफूल राजपूत(सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक) श्री अशोक कुमार कुशवाह सरपंच, जगदीश राजपूत, राधेश्याम त्यागी,गीताराम, अशोक त्यागी, गुलाबसिंह, महाराजसिंह, जसवंत सिंह, वीरीसिंह, माताप्रसाद , रामनरेश, गीताराम मंगलसिंह, साहबसिंह, मोहित, मोतीसिंह, रवींद्र आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!