उरई,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इंदिरा स्टेडियम में हर घर योग थीम पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, योग के प्रति संकल्प दिलाया गया जनपद वासियों से योगाभ्यास अपनाकर स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया। योग दिवस पर बुधवार को सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा जिलाधिकारी चांदनी सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने सैकड़ों युवाओं के साथ खराब मौसम की परवाह न करते हुए योगाभ्यास किया ।
जिले के सभी उम्र के लोगो को योगा करने के लिए प्रेरित किया । इंदिरा स्टेडियम में बारिश होने के बाबजूद सैकड़ों की संख्या में नेता अधिकारी आम लोग एकत्रित हुए योगा दिवस पर सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया ।इसके पूर्व योगाभ्यास का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी मुख्य विकास अधिकारी डा ए के श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे!