Report By-मुख्तार अंसारी
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में दो हफ्ते से भी कम दिन बचे हैं। आगामी चार जुलाई से शिव भक्तों का सुल्तानगंज से देवघर व बासुकीनाथ के लिए चलना प्रारंभ हो जाएगा। इस बार फिर से कच्ची कांवरिया पथ में गंगा का बालू बिछाया जा रहा है। बांका अंतर्गत आने वाले कांवरिया पथ के चान्दन प्रखंड सभागार में बुधवार को श्रावणी मेला को लेकर अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी बांका अरुण कुमार सिंह ने की। बैठक में देवघर अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका, जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, मोहनपुर, चान्दन, कटोरिया, बेलहर, बौंसी, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कटोरिया सीओ आरती भूषण,
चान्दन बीडीओ राकेश कुमार, चान्दन सीओ प्रशांत शांडिल्य एवं बांका देवघर के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रमुख रूप से श्रावणी मेला की तैयारी पर चर्चा की गई। जहां बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा को अधिक मजबूत करने का प्लान तैयार किया गया। श्रावणी मेले में रविवार दिन काफी भारी वाहन एवं यात्री वाहन मुख्य मार्ग पर जाम ना हो उसके लिए जगह- जगह पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुआ। बैठक के बाद गोडी़यारी धर्मशाला होते हुए कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कांवरियों की सुविधाओं को लेकर सभी अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।