उत्तर प्रदेश मिरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में जिला अधिकारी श्री मती दिव्या मित्तल ने मेरा गाँव मेंरा गौरव के तहत एक बैठक किया | बताते चले कि सबसे पहले जिला अधिकारी श्री मती दिव्या मित्तल का प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष तिवारी, विनोद यादव, विजयपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाम रसुल, शिव लखन बिंद, पंकज तिवारी, आनन्द मोहन सिंह, आदि प्रधान ने जिला अधिकारी का पुष्प बुकेट देकर उनका स्वागत अभिनदंन किया तथा मॉं विंध्यवासिनी का चित्र देकर और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया | ब्लॉक प्रमुख श्री मती सुमन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता ने भी जिला अधिकारी का पुष्प बुकेट देकर उनका स्वागत किया | उसके पश्चचात ग्राम प्रधान कोलाही विनोद यादव ने मिरजापुर की धरोहर चुनार किला, कुसीयरा फाल विजयपुर में स्थित बड़ी माता, छोटी माता पर प्रकाश डाला तथा मेरा गाँव हमारा गौरव पर प्रकाश डाला |
विजयपुर ग्राम प्रधान श्री मती शहीदा बानो ने विजयपुर के किला, माँ विंध्य वाशीनी, अमृत सरोवर तालाब, विंध्य वाटिका के चित्र बनवा कर जिला अधिकारी को उपहार सरूप भेट किया |
मिर्जापुर से बाबूलाल गौतम