दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के ग्राम मोहटा में श्री राम लक्ष्मण सीता माता की स्थापना भगवान भोलेनाथ शिव लिंग ताप्ती नदी लेजाकर किया जा रहा है महाराज गणेश जी की स्थापना प्राचीन हनुमान मंदिर में हो रही है अधिक संख्या में ग्राम वासी पधार रहे हैं महिलाओं ने नृत्य कर मां ताप्ती में जाकर जल भरकर कलश यात्रा की अभिषेक किया समस्त ग्राम वासियों ने सुख समृद्धि की समिति की याचना की। ग्रामीणों के द्वारा बताया कि ये 3 दिन चलाया जाएगा
जिसमें श्री मानिकराव सोनी पिंटू सोनी छगनलाल जयसवाल सोनू सोनी अंकुश जयसवाल राम जी पांडे बबलू पांडे शैलेश मोरसे जितेंद्र मोरसे अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।